बाबा दिशोम गुरु के हर सपने को पूरा करूंगा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रांची, 08 अगस्त । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, “बाबा दिशोम गुरु के हर सपने को उनका बेटा पूरा करेगा। हमारे वीर पुरखों का संघर्ष और बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर झारखंड आंदोलन के महानायक वीर शहीद निर्मल महतो को भी नमन किया। उन्होंने लिखा, “वीरों और क्रांतिकारियों की भूमि है हमारा झारखंड। इसी वीर भूमि के माटी पुत्र, महान झारखंड आंदोलनकारी अमर वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन। वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें, झारखंड के वीर अमर रहें।”
उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में पारंपरिक तरीके से तीन कर्म का आयोजन किया गया। अब 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को एकादश संस्कार होगा। रामगढ़ जिला प्रशासन ने देशभर से आने वाले अनुयायियों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
