social news search

Holi Weather Forecast : होली के दिन झारखंड में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

झारखण्ड

Holi Weather Forecast : देश में आठ मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. त्योहार के दिन कैसा रहेगा मौसम ? यह सवाल लोगों के मन में आ रहा है. तो आइए आपको झारखंड के मौसम के बारे में बताते हैं. मौसम का मिजाज होली में खलल डाल सकता है जिसकी संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि होली के दिन पूरे झारखंड में गर्जन के साथ बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. सात मार्च यानी मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है. आठ मार्च को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन ओला भी पड़ने की संभावना है.

पहले झारखंड के पश्चिमी व मध्य भाग में ही बारिश होने का अनुमान किया गया था. मौसम केंद्र की मानें तो, राज्य में नौ मार्च तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. 10 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल राजधानी का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं आनेवाले दिनों में अतिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.

गुजरात में बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी की मानें तो गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान बेमौसम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र की ओर से जानकारी दी गयी है कि उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है.

यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *