रांची : होली ऐसा पर्व है जहां दुश्मन भी दोस्त हो जाते हैं. ऐसा कुछ शनिवार को विधानसभा परिसर में देखने को मिला. कैश कांड में कांग्रेस के दो विधायकों की दूरी को होली के रंग ने नजदीकी में बदल गई. जब कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और डॉ इरफान अंसारी ने एक दूसरे को गले लगाया और मिठाई खिलाई.
जीरो एफआईआर के बाद बढ़ी थी दूरियां
कैश कांड मामले में डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी के खिलाफ पार्टी विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराया था. इसके बाद से लगातार दोनों विधायकों के बीच दूरियां बन गई थी. हालांकि, कोर्ट से कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों के हित में फैसला आया है.
विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह में नाराजगी हटी
इसके बाद विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह के दौरान दोनों विधायकों ने पुरानी नाराजगी को छोड़ कर एक दूसरे को गले लगाया. अनूप सिंह ने इरफान अंसारी को बड़ा भाई, तो इरफान ने अनूप सिंह को छोटा भाई कहा. इरफान ने कहा कि भाई से गलती हो जाती है, तो क्या वह अधिक दिनों तक एक दूसरे से नाराज रह सकता है क्या. होली है, इसलिए गिले- शिकवे हुए दूर. इरफान ने कहा कि आज से यह चैप्टर हो गया क्लोज.