रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए ने जीत हासिल कर ली है. आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को एक बड़े अंतर से हरा दिया है. महागठबंधन की ओर से प्रचार और जनता को पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी थी, तमाम बड़े नेता रामगढ़ में कैंप करते रहे, लेकिन जनता ने एनडीए प्रत्याशी को ही अपना मत दिया.
शुरुआत से ही आगे रही सुनीता चौधरी
रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी शुरुआत से ही आगे रही. सुनीता ने बजरंग महतो 21,644 वोटों से हराया है. हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. सुनीता चौधरी को 1,15,243 और कांग्रेस के बजरंग महतो को 93,599 वोट पड़े. एनडीए में खासा खुशी का माहौल है. लोग उत्साहित हैं और होली भी मनानी शुरू कर दी है.
उड़ने लगे अबीर-गुलाल
रामगढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद खुशी में कार्यकर्ता अबीर-गलाल से सराबोर हो रहे हैं और एक- दूसरे पर अबीर के छींटे मार रहे हैं. वहीं एक- दूसरे को गले मिल बधाईयां भी दे रहे हैं. लोगों को लग रहा था कि कड़ी टक्कर होगी, लेकिन सुनीता चौधरी ने अंत तक बढ़त बनाये रखी. शुरुआत से ही पता चल रहा था कि एनडीए महागठबंधन को बड़े अंतर से हरा देगी.
जीत से आजसू प्रमुख हुए खुश- जनता ने सरकार को आईना दिखाया
उपचुनाव में मिली जीत से आजसू प्रमुख काफी खुश हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दी. कहा कि सत्ता पक्ष ने भावनात्मक मुद्दे पर वोट बटोरना चाहा, लेकिन हमने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था, जनता ने हमें अपना वोट देकर जीता दिया. यह चुनाव सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. इसका असर 2024 के चुनाव पर भी होगा.
ममता देवी को सजा होने के बाद खाली थी सीट
रामगढ़ उपचुनाव पूर्व विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद से यह सीट खाली थी. गोला गोली कांड मामले में ममता देवी को कोर्ट से सजा मिली है. चुनाव में कांग्रेस ने ममता के पति बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाया था, जबकि एनडीए की ओर से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता को टिकट देकर खड़ा किया था.