Holi Milan Ceremony

मारवाड़ी भवन में होली मिलन समारोह 8 मार्च को,  रंगारंग राजस्थानी नृत्य का कार्यक्रम

राँची

रांची : मारवाड़ी सहायक समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया की अध्यक्षता में मारवाड़ी भवन के सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक में रांची मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मारवाड़ी सहायक समिति के तत्वावधान में संपूर्ण मारवाड़ी समाज का होली मिलन समारोह 8 मार्च को आयोजन किया जाएगा.

सज्जन कुमार बनाये गये संयोजक

अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने कहा कि होली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु सज्जन कुमार पाड़ियां को संयोजक तथा अजय कुमार खेतान, विजय कुमार खोवाल,  जुगल दरगड़, आकाश अग्रवाल, सुमिता लाठ, श्वेता भाला, को सह-संयोजक का दायित्व दिया गया.

रंगारंग राजस्थानी नृत्य व मनमोहक कार्यक्रम होंगे

संयोजक सज्जन पाड़िया ने बताया कि होली मिलन समारोह में रंगारंग राजस्थानी नृत्य का कार्यक्रम, अबीर- गुलाल, स्वादिष्ट लजीज अल्पाहार, ठंडाई के अलावे कई आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम रखे गए हैं. होली मिलन समारोह में बुजुर्गों का आशीष, अपनों का मिलन, बच्चों को आशीष भी होगा.

दो हजार से भी अधिक लोग आएंगे

बैठक का संचालन समिति के सचिव- कौशल राजगढ़िया ने करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह में समाज के दो हजार से भी अधिक लोग आएंगे. बैठक में होली मिलन समारोह के प्रचार प्रसार हेतु ब्राउसर एवं पंपलेट का विमोचन किया गया.

मारवाड़ी समाज की संस्थाएं हुई शामिल

मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आज की बैठक में मारवाड़ी समाज की संस्थाएं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, श्री महेश्वरी सभा, श्री दिगंबर जैन पंचायत, श्री ओसवाल संघ, विजयवर्गीय सभा, मारवाड़ी सैन समाज, राजस्थानी प्रोफेशनल एसोसिएशन, खंडेलवाल वैश्य संघ, हरियाणा संघ, एवं मारवाड़ी महिला मंच के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बैठक में रही मौजूदगी

नंदकिशोर पाटोदिया, कौशल राजगढ़िया, सज्जन पाड़िया, सुरेश जैन, भरत बगड़िया, सुभाष चंद्र विनायक्या, विजय कुमार खोवाल, आकाश अग्रवाल, अमित सारस्वत, किशन शर्मा, विकास अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सचिन मोतिका, पृथ्वीराज चौधरी, पूजा सरावगी, श्वेता भाला, नंदकिशोर चांगल, आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *