धनबाद : रैमसन रेसीडेंसी मे दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आज समापन हुआ. इस कार्यशाला को आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन धनबाद के मीडिया कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह, झारखंड चिल्ड्रेन एंड टीन्स कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह और टीएओएल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी ने सुगम किया.
लोगों ने ज्ञान के महत्वपूर्ण सूत्र सीखे
इस कार्यशाला में लोगों ने ज्ञान के महत्वपूर्ण सूत्र सीखे और दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप सुदर्शन क्रिया का अनुभव किया. साथ ही योगासन, ध्यान और प्राणायाम के द्वारा आनंद और शांति का अनुभव किया.
लोगों ने बताये अनुभव
कॉस्ट अकाउंटेंट फर्म विशाल शर्मा एंड एसोसिएट के सीएमे विशाल शर्मा पूर्व विचारों से राहत और कार्य क्षमता मे वृद्धि, अविनाश अग्रवाल झरिया स्थित व्यवसायी ने ऊर्जा बढ़ोतरी और प्रसन्नता, सौरभ वर्मा जो छात्र है, उन्हें आनंद और आराम की अनुभूति हुई, वही प्रतिमा शर्मा ने कंसंट्रेशन और इसका निरंतर अभ्यास करने की इच्छा प्रकट की.
कार्यक्रम को सफल बनाया
डारलीन रिड्क्विस्ट, रंजीता प्रसाद, सतीश कुमार आदि का महत्तवपूर्ण योगदान रहा. अगली क्रार्यशाला 17 जुलाई से आरंभ होगी, जिसके लिए पंजीकरण के लिए 9835160645 पर संपर्क कर सकते है.