रांची : जामवंत के वचन सुहाए सुनि हनुमंत हृदय अति भाए…. सकल सुमंगल दायक रघुनायक गुन गान सादर सुनहि ते तरहि भव सिंधु बिना जलजान…. के सुरताल से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हो रहे पाठ के 61 वें श्री सुंदरकांड-श्री हनुमान चालीसा के पाठ के अवसर पर मंदिर भक्ती के सरोवर में डूबा हुआ था.
गर्भगृह को विभिन्न फूलों से भव्य रूप से सजाया गया
इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज के गर्भगृह को विभिन्न फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने बजरंगबली के दिव्य अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा गुड़ चना विभिन्न फलों का प्रसाद अर्पित कर श्रीरामचरितमानस ग्रंथ पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर झारखंड राज्य में पूर्ण बरसात हो इसकी प्रार्थना की. मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद की सेवा निवेदित की.
श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया
पाठ वाचकों मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ श्री गणेश वंदना करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया. साज बाज के सुरताल से स्वर से स्वर मिलाकर मंदिर में उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने सामूहिक रूप से एक साथ पाठ किया. पाठ के बीच बीच में भजनों का गायन भी किया गया. बजरंगबली के जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था. पाठ समापन के बाद सभी भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया.
भक्तों को सभी प्रकार का प्रसाद वितरित किया गया
महाआरती तथा प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन करके भक्तों को सभी प्रकार का प्रसाद वितरित किया गया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, स्नेह पोद्दार, स्नेहा पोद्दार, श्याम सुंदर जोशी, अंकित सिंह उपस्थित थे. इसके पहले खाटू नरेश का विशेष श्रृंगार किया गया.
विभिन्न मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया
कोलकाता से मंगाए गए फूलों की विभिन्न मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया. प्रातः 8:30 बजे श्रृंगार आरती करके सावन पुरुषोत्तम माह की पूर्णिमा पर श्री शालीग्राम पूजन करके 15वी श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया.
शनिवार को 73वां श्री श्याम भंडारा
श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार 5 अगस्त को सांय 5:30 बजे से 73 वां श्री श्याम भंडारा होगा. सुशील कटारुका अपने परिवार के साथ वृहद भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्तजनों को आमंत्रित किया है.