रांची : हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजित किया गया. श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भक्त शिरोमणि 1008 श्री आलू सिंह जी महाराज की प्रतिमा तथा गर्भगृह के बाहर उनके तैल चित्र का चंदन- वंदन करके फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके भोग लगाया गया. गुरु पूजा अर्चना की गई. मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में श्रवण ढानढनिया, श्याम सुन्दर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू ने गुरुदेव के सुमधुर भजनों का गायन किया.
खाटू नरेश समेत सभी देवताओं का श्रृंगार
इस अवसर पर खाटू नरेश, लड्डू गोपाल, शालिग्रामजी, शिव परिवार, रिद्धि सिद्धि, बजरंगबली का विशेष दिव्य पावन श्रृंगार भी किया गया. लाल गुलाब, सुगंधित सफेद बेली, रजनीगंधा, तुलसी दल, मोरगन सूर्यमुखी के मोटी- मोटी मालाओं से मंदिर के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा व पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा ने मनोहारी सजावट किया. एक भक्त परिवार ने श्रृंगार सेवा निवेदित की.
आलू सिंह जी महाराज के जयकारों से मंदिर गूंजा
श्री गुरुपर्व के अवसर पर आज हजारों भक्तों ने गुरु पूजा करने के लिए श्याम मंदिर खाटू नरेश आलू सिंह जी महाराज की जय जयकारों से मंदिर गूंजता रहा. रात्रि 9:30 बजे महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इसके पहले आज प्रातः 9:00 बजे 14 वा श्री शालिग्राम पूजन व श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन भी हुआ.
कल श्री सुंदरकांड पाठ
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 4 जुलाई मंगलवार को संध्या 4:30 बजे से 57 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ होगा.