Sarojini

राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने किया निरीक्षण

खेल राँची

रांची : खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बड़ा तालाब स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय की निदेशक द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया.

खेल मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बड़ा तालाब स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्री हाफिजुल हसन होंगे. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खेलकूद युवा कार्य विभाग द्वारा सुबह 8:00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है.

प्रभातफेरी अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होगी

प्रभात फेरी का फ्लैग ऑफ पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार होंगे. प्रभातफेरी अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर कोतवाली थाना, नगर निगम पार्क, बड़ा तालाब का एक चक्कर होते हुए प्रतिमा स्थल तक जाएगी. प्रभातफेरी में एनएसएस के 100 युवा, एनसीसी के डेढ़ सौ युवा, नेहरू युवा केंद्र के 100  युवा एवं खेलकूद युवा कार्य विभाग के 100 खिलाड़ी भी भाग लेंगे.

पूरे राज्य में होंगी कई प्रतियोगिताएं

इस दौरान पूरे राज्य के चित्रांकन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹11000,  ₹ 7500 एवं ₹5000 एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *