रांची : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आनंदोत्सव लेने को झारखंड भी तैयार है. इसी क्रम में रविवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची स्थित तपोवन मंदिर जाकर अपने हाथों से साफ-सफाई की. उन्होंने वहां पूजा-अर्चना भी की. साथ ही सभी के सुख समृद्धि की कामना की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राज्य भर में विभिन्न संगठनों, भाजपा के नेताओं ने मंदिरों में अपने हाथों साफ सफाई का अभियान चलाया है. मंदिरों की सजावट की जा रही है. उनमें भजन, कीर्तन, आरती और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.