रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार झारखंड के लोगों के वर्तमान एवं भविष्य दोनों के साथ खिलवाड़ कर रही है. स्थानीयता झारखंड की भावनाओं से जुड़ा विषय है और इस पहचान के आधार पर नियोजन यहां की स्वभाविक मांग है.
झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने सबसे ज्यादा युवाओं को ठगा
आजसू पार्टी नियोजन के विषय पर हर प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार से जवाब मांग रही है. लेकिन किसी भी माध्यम से सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आ रहा. यह अफसोसजनक है. महतो बुधवार को रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा का कि समाज का हर वर्ग हताश- निराश है. झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने सबसे ज्यादा युवाओं को ठगा है.
रामगढ़ उपचुनाव की जीत पर बधाई दी
बैठक के दौरान सुदेश कुमार महतो ने सभी पदाधिकारियों को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत की जिद के साथ हम आगे बढ़ते गए. प्रतिकूल परिस्थितियों में हमने नया इतिहास रचने का काम किया. जनता और कार्यकर्ता के आलावा हमारे पास कोई और सहारा नहीं था.
हमने सभी को परास्त किया
हमारी लड़ाई सरकार से थी, सरकारी तंत्र से थी, हमने सभी को परास्त किया. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. मौके पर रामगढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी को पार्टी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया तथा जीत की शुभकामनाएं दी. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक 27 मार्च को गिरिडीह में होगी.