रांची : रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में सेरसा रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओबरा में 172 रन बनाया. जिसमें सिद्धार्थ राज सिन्हा ने 51, विशाल ने 32, गुरजीत ने 27 और राजा ने 21 रनों का योगदान किया. पीयूष तथा शिवम को तीन- तीन आदर्श और विनय को दो- दो विकेट मिले. जवाबी पारी में साई की टीम 23.5 ओवर में 82 रन पर ही सिमट गयी. मोहम्मद शाहिद ने 14 और राहुल ने 13 रन का योगदान किया. ऋषभ ने 17 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं हर्ष ने 17 रन देकर दो विकेट लिए.
10 मार्च को महिला हॉकी टूर्नामेंट
रांची : भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग और हॉकी इंडिया के निर्देशानुसार 10 मार्च को हॉकी झारखंड के द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, सिमडेगा में खेलो इंडिया 10 का दम खेलो के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सब जूनियर और जूनियर वर्ग के टीमों के 02- 02 मुक़ाबले होंगे जिसमे कुल 8 टीमें भाग लेंगी.