Gaurav Singh

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट : आरएंडी सेल ने रेलवे यूथ को हराया

खेल राँची

रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज उषा मार्टिन मैदान में आरएंडी सेल की टीम ने रेलवे यूथ को 71 रनों से हराया. सेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 257 रन बनाए. जिसमें 74 शांतनु ने 57 उत्तम ने 29 और संतोष ने 33 रन का योगदान किया. मनीष, रोहित और मोहित को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में रेलवे यूथ की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन ही बना पायी. जिसमें अभिनव ने 82, राहुल और मोहित ने 17 -17 रन का योगदान किया. रोशन को 4 विकेट मिले, जबकि अजय ने दो विकेट लिए.

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट : खेलारी सीसी ने साई धुर्वा को हराया

रांची :  गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज खेलारी सीसी की टीम ने साईं धुर्वा को 5 विकेट से पराजित किया. साईं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 164 रन बनाए. जिसमें राज गौरव ने 48, आयुष सिंह ने 22 रन बनाए. ऋषभ गुप्ता और रामकुमार को दो-दो विकेट मिले. जवाब में खेलारी सीसी की टीम ने 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें अमित कुमार ने 73, राम कुमार ने 35  और अमन कुमार ने 25 रनों का योगदान किया. अनिकेत राज को 3 विकेट मिले.

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : नवभारत नर्सरी की आसान जीत

रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज नवभारत नर्सरी की टीम ने जूनियर तरुण संगम को 6 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. जूनियर तरुण संगम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में 4 रन बनाए. जिसमें प्रशांत ने 17, सौरभ ने 25, प्रीतम ने 17 और अमन ने 12 रनों का योगदान किया. सागर ने 19 रन देकर 4 तथा मोहम्मद समीर ने दो विकेट लिए. जवाबी पारी में नवभारत की टीम ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर 105 रन बनाए. जिसमें अंकित ने 26, शिवम ने 24, राजू ने 12 और मोहम्मद शमी ने 10 रनों का योगदान किया. प्रशांत और अमित को दो-दो विकेट मिले.

यूथ क्रिकेट क्लब ने साई सी को 6 विकेट से हराया

रांची : प्रभात तारा मैदान में खेले गए अन्य एक मैच में यूथ क्रिकेट क्लब ने साई सी को 6 विकेट से हराया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में 177 रन बनाए. जवाब में यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 25.2 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विजेता टीम की ओर से आयुष ने 17 रनों का योगदान किया. सुमित को एक विकेट मिला. साइ चंद को दो, अश्मित को एक विकेट मिला. इससे पूर्व साईं की ओर से स्पर्श ने 34 और हिमांशु ने 23 रनों का योगदान किया. अनूप सुमित को 3-3 विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *