Maitri Sngthan

मैत्री संगठन ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

राँची

रांची : मैत्री संगठन द्वारा अपने तीसरे प्रयास में आज सेंट माइकल स्कूल फॉर ब्लाइंड के बच्चों के बीच नाश्ते का पैकेट, फल, बिस्कुट का वितरण किया गया. इन बच्चों और उनके परिवारों को होने वाली विशेष चुनोतियों को ध्यान में रखते हुए मैत्री इन बच्चों को खास महसूस कराने और समता का भाव विकसित करने के  लिए अनोखा कदम उठाया है.

बच्चों के बीच कंप्यूटर का वितरण किया गया

इसके पूर्व संगठन द्वारा प्रंचड गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस के बीच जलपान का वितरण एवं जीएमएस स्कूल बरियातू के बच्चों के बीच कंप्यूटर का वितरण किया गया. इन बच्चों के जीवन में प्रशंसा एवं पोषण को लाने में संगठन के सदस्यों देवेश गाड़ोदिया, अमन शर्मा, अंकित राजगढ़िया, सुमिल जैन, निकिता बगड़िया, शुभम मोदी, श्रेयांश जैन, पुनीत तुलस्यान ने अपना महत्वपूर्ण रोल निभाया.

सकारात्मक परिवर्तन को प्रेरित करना उद्देश्य

संगठन की निर्देशिका तूशिता गाड़ोदिया ने बताया कि इस गैर सरकारी संगठन का उद्देश्य सकारात्मक परिवर्तन को प्रेरित करना और एक दयालु समाज को बनाना है, जो विविधता एवं समावेशिता को ग्रहण करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *