Satwik

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट : हेहल आरोही ने होचर स्पोर्टिंग को हराया

खेल राँची

रांची : गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में हेहल आरोही ने होचर स्पोर्टिग को 64 रन से हरा कर पूरे अंक हासिल किए. हेहल आरोही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 253 रन बनाए. समर ने 76 अंकित ने 42 रन बनाए. दिव्यांशु ने 41 रन देकर 4 विकेट लिए. जवाब में होचर की टीम 31.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी. रवि ने 59 और अमित ने 44 रन बनाए. अंकित ने 10 रन देकर 4 और राजन और लकी को 2-2 विकेट प्राप्त हुए.

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : यूनाइट सीसी की बड़ी जीत

रांची : प्रभात तारा ग्राउंड मे खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट में आज यूनाइट सीसी ने आरसीएफसी को 243 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. यूनाइट सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए. तनिष्क ने 76, शाबान ने 69, अर्श ने 49, अयान ने 39 रन बनाए. प्रिंस को 2 विकेट मिला. जवाब में आरसीएफसी की टीम 18.2 ओवरों मे 91 रन पर सिमट गयी. नेयाजुल ने 17, शोएब ने 15 रन बनाए. सूरज ने 3,  कुणाल और आफताब को 2-2 विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *