सीसीएल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

यूटिलिटी

रांची : राँची के नागा बाबा खटाल में जन आरोग्य केंद्र, सीसीएल द्वारा सब्जी एवं फल विक्रेताओं के बीच एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 206 लोगों की जाँच की गयी और उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई.

ज्ञात हो कि सीसीएल देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन के साथ-साथ अपने कर्मियों एवं हितधारकों  के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए इस तरह का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन समय-समय पर करते रहती है.

शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस, सीसीएल, डॉ. रत्नेश जैन, महाप्रबंधक (सामान्य प्रशासन) श्री सुजीत कुमार गोस्वामी, सीएमओ, सीएसआर, डॉ. प्रीती तिग्गा, डॉ. शशिकांत प्रसाद, डॉ. अनीता होरो, डॉ. शिल्पी शर्मा, डॉ. जयंत नियोगी, डॉ. रजनी दीपा, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. अम्बरीष कुमार, डॉ. शिखा एवं पारा मेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *