Ranchi Flag March

होली और शब-ए-बरात के मद्देनजर रांची में फ्लैग मार्च

राँची

रांची :  राजधानी रांची में होली और शब ए बरात को लेकर मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से एकरा मस्जिद, कर्बला चौक से काली मंदिर होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पर जाकर समाप्त हुआ. इसमें रैपिड एक्शन फोर्स, कई डीएसपी और कई थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से की अपील

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से अपील की गयी कि वह शांति और भाईचारे से पर्व त्योहार मनाएं. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

फोर्स और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में फोर्स और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और भाईचारे के साथ पर्व त्योहार मनाने की अपील करें.

एएसपी ने कांके चौक, ब्लॉक चौक इलाके में किया फ्लैग मार्च

दूसरी ओर एएसपी मूमल राजपुरोहित के नेतृत्व में कांके चौक, ब्लॉक चौक, सुकुरहुट्टू होचर आदि जगहों पर भी पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला. इस मौके पर थाना प्रभारी संजीव कुमार भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *