Shyam Bhandara

श्री श्याम मंदिर में भंडारा का प्रसाद वितरित

राँची

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में वृहद श्री श्याम भंडारा होता आ रहा है. इसी कड़ी में आज 53वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. रॉबर्टगंज निवासी दुर्गा प्रसाद अग्रवाल व उषा अग्रवाल ने परिवार संग श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर में ही भंडारे का प्रसाद निर्मित किया गया.

महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया की अगुवाई में भोग अर्पित

भंडारे के वितरण के समय से पहले ही भक्तों का आगमन प्रारंभ हो गया था. महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया की अगुवाई में यजमानश्री परिवार ने खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी- देवताओं व गुरुजनों को भंडारे का भोग अर्पित किया. आओ आओ भोग लगाओ… बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ… बाबा श्याम जी जैसे भजनों का गायन करके भोग स्वीकार करने की मनुहार की गयी.

आचार्य गणों को प्रसाद खिला प्रसाद वितरण प्रारंभ

इसके बाद भोग लगे प्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाया गया. मंदिर के आचार्य गणों को सर्वप्रथम भंडारे का प्रसाद खिला कर भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया. श्री श्याम मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय जयकारों से गूंज रहा था. हरमू रोड में भक्तों की लंबी कतार लगी रही. 53वें श्री श्याम भंडारे में केसरिया जलेबी, जीरा पुलाव, भुजिया, आलू चना कद्दू की मिश्रित सब्जी का प्रसाद निर्मित किया गया था.

3000 भक्तों ने प्रसाद लिया

लगभग 3000 भक्तों ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व सांसद अजय मारू, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढ़िया, गौरव अग्रवाल मोनू, श्याम सुंदर शर्मा, अमित सरावगी, अनिल नारनौली, राजेश सिंघानिया, हर्ष सिंघानिया, अनुज मोदी, वेद भूषण जैन, स्नेह पोद्दार, आशीष डालमिया, अभिषेक सरावगी, अनिल नारनौली, संजय सराफ, राजीव रंजन मित्तल, राहुल मारु, रौनक पोद्दार, रमा सरावगी, राजेश चौधरी, श्यामसुंदर जोशी सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता स्वयंसेवक ने व्यवस्था में सहयोग किया.

 मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 40 वां श्री सुंदर कांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ साईं 4:30 से होगा. अध्यक्ष सुरेश सरावगी, उपमंत्री अनिल नारनोली व प्रभारी स्नेह पोद्दार ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेने का निवेदन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *