रांची : कोलकाता केपीएल रॉय इंदौर स्टेडियम में 29 एवं 30 अप्रैल को आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड के साथ 14 पदकों पर कब्ज़ा जमाया है. खिलाड़ियों ने झारखंड का इस खेल में मान बढा दिया.
13 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
यह चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा समर्थित कराया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 13 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
महिला वर्ग से – खुशी तिर्की (गोल्ड), मनीषा मुंडा (गोल्ड), बुद्धेश्वरी कुमारी (गोल्ड), पिंकी कुमारी (गोल्ड), प्रियंका कुमारी (गोल्ड), देवकी मुंडा (सिल्वर), मुस्कान कुमारी (सिल्वर), ममता कुमारी (सिल्वर), चुमन कुमारी (सिल्वर), बालों कुमारी (सिल्वर), बसंती कुमारी (सिल्वर).
पुरुष वर्ग में – मनजीत सिंह (गोल्ड), मुनेश लोहरा (गोल्ड). झारखंड टीम के टीम मैनेजर श्रीमती जाहिदा अली और टीम कोच शकील अंसारी और मोहम्मद जमील अंसारी थे.
शानदार जीत से एसोसिएशन के परिवार में खुशी की लहर
इस शानदार जीत से झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के परिवार में खुशियों की लहर है. सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही गयी.