JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन में देवेंद्रनाथ महतो समेत 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

यूटिलिटी

रांची : रांची में जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने जेएलकेएम (JLKM) नेता देवेंद्रनाथ महतो सहित 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं. यह प्रदर्शन जेएसएससी कार्यालय के सामने हुआ था, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रमाण पत्र जांच कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की थी.

नामकुम के सीओ कमल किशोर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया हैं. उन्होंने बताया कि एसडीओ रांची द्वारा लगाए गए निषेधाज्ञा के बावजूद, देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी नामकुम बाजार से जेएसएससी कार्यालय की ओर बढ़ने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे नजरअंदाज कर उग्र नारेबाजी शुरू कर दी और सरकारी काम में रुकावट डालने की कोशिश की.

प्राथमिकी दर्ज करने का कारण

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें एएसआई संतोष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और हिंसा के आरोप में देवेंद्रनाथ महतो समेत अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की हैं. मामले की जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *