chambar

वाणिज्यकर आयुक्त के साथ फेडरेशन चेंबर की वार्ता

राँची

रांची : प्रोफेशनल टैक्स में निबंधन के दौरान होनेवाली कठिनाइयों के समाधान हेतु आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर आयुक्त संतोष कुमार वत्स से विभागीय कार्यालय में मुलाकात की. डीलरों की ओर से मिल रही शिकायत से अवगत कराते हुए कहा गया कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से प्रोफेशनल टैक्स के निबंधन के दौरान व्यापारियों के समक्ष कठिनाईयां हो रही हैं. पोर्टल में ऐसे कई कॉलम हैं जो आम व्यवसायियों के लिए उपयुक्त नहीं हैं अथवा उनके लिए लागू नहीं हैं. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि अनावश्यक रूप से कॉलम भरने की बाध्यता के कारण व्यापारियों को निबंधन लेने में कठिनाई हो रही है जिसकी समीक्षा आवश्यक है. यह आग्रह किया गया कि निबंधन की प्रक्रिया में सरलीकरण हेतु यथाशीघ्र कार्रवाई की जाय ताकि व्यापारी आसानीपूर्वक अपना निबंधन करा सकें.

वाणिज्यकर आयुक्त ने चैंबर की शिकायत को उपयुक्त मानते हुए

वाणिज्यकर आयुक्त ने चैंबर की शिकायत को उपयुक्त मानते हुए मौके पर ही इससे जुडी टीम को बुलाकर परामर्श किया और निबंधन की प्रक्रिया के सरलीकरण का निर्देश दिया. यह भी कहा कि संबंधित विभाग से भी सामंजस्य बनाकर समस्या को रिसॉल्व कराया जायेगा. चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उन्होंने जल्द ही चैंबर भवन में भी आकर डीलर्स के साथ संवाद के लिए आश्वस्त किया. बैठक के दौरान जीएसटी से जुडी बिंदुओं के साथ ही डीलरों की अन्य समस्याओं पर भी सकारात्मक वार्ता हुई. प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया और जीएसटी उप समिति के चेयरमेन ज्योति पोद्दार शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *