रांची : ज़ेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची ने रविवार को फादर माइकल वॉन डेन बोगार्ट एसजे ऑडिटोरियम में अपने संस्थान के संरक्षक, सेंट फ्रांसिस जेवियर की याद में फीस्ट दिवस के अवसर पर पवित्र मिस्सा का आयोजन किया. सेंट फ्रांसिस जेवियर की समर्पित सेवा और पूरे यूरोप और एशिया में विश्वास फैलाने और मिशनरी गतिविधियों में शामिल होने के उनके दृष्टिकोण को सम्मानित करने की याद में एक्सआईएसएस के फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों की उपस्थिति में फीस्ट दिवस का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत एक्सआईएसएस के चेयरमैन, फादर अजीत खेस एसजे के साथ संस्थान के सहायक निदेशक, डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे, संस्थान के ही फादर क्लेबर मिंज, फादर समीर भौंरा और फादर मेदाद खालको और एक्सआईपीटी के फादर स्वर्ण तिग्गा ने समारोह की अध्यक्षता की और नृत्य से उनका स्वागत हुआ. सामूहिक प्रार्थना सभा की शुरुआत फादर अजीत खेस द्वारा बाइबिल के पाठ से हुई, जिसमें उन्होंने पूरे एक्सआईएसएस परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना की.
प्रवेश द्वार पर नृत्य के साथ सभी का स्वागत किया गया
इससे पहले, प्रवेश द्वार पर नृत्य के साथ सभी का स्वागत किया गया और उसके बाद सेवा की शुरुआत हुई, जहां सभी ने एक्सआईएसएस के संरक्षक संत को याद किया. इस कार्यक्रम में संस्थान के फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और उनके परिवार के सदस्य और छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोक नृत्य के साथ झारखंड की मजबूत सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया.
यीशु मसीह की शिक्षा जिसमें विश्वास प्रेम, करुणा और सेवा पर जोर दिया गया है, इस विश्वास के साथ केक काटने के समारोह का आयोजन किया गया और उसके पश्चात इस फीस्ट डे के कार्यक्रम का समापन हुआ.