धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र धनबाद उत्पाद विभाग की ओर से लगातार अवैध नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को इसी क्रम में निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा फरार चल रहे अवैध नकली अंग्रेजी शराब व्यवसायी विकास साहनी के आवास पर छापेमारी की गई, जहां से छापेमार दल ने करीब तीन लाख रुपये नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं.
पुलिस की नजर में फरार चल रहे विकास साहनी अपने घर में मिनी नकली शराब फैक्टरी संचालित कर रहा था. टीम ने उसके आवास से 4 लीटर कैरामिल, करीब 350 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडो का बना हुआ 14 पेटी कुल 124 लीटर नकली शराब और भारी मात्रा में लेबल, कैप बरामद किया है. इसकी कीमत करीब लाख रूपये बताई जा रही है.
विकास साहनी के ऊपर पहले से चार मामले दर्ज हैं. जिसमें वह फरार चल रहा हैं. इससे पहले भी उत्पाद विभाग द्वारा उसके आवास पर छापेमारी की गई थी. उस वक्त भी उसके आवास से काफी मात्रा में नकली शराब जप्त किया गया था. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि फरार आरोपित विकास साहनी के ऊपर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस तहकीकात कर उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.