रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के समय पंडालों में घूमने के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम रहे और कहीं भी भीड़ न लगे, इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा.
रांची में 20 अक्टूबर से भारी वाहनों का प्रवेश चार दिनों के लिए बंद रहेगा
रांची में 20 अक्टूबर से भारी वाहनों का प्रवेश चार दिनों के लिए बंद रहेगा. वहीं मेन रोड में शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. शाम चार से सुबह चार बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहन नहीं जा सकेंगे. पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड की ओर जाने वाली बड़ी गाड़ियां तिलता चौक, रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर जा सकेंगी.
जाम ना लगे इसके लिए 400 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे
हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा की ओर जाने वाली गाड़ियां रिंग रोड, तिलता चौक होते हुए जाएंगी. खूंटी की ओर से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे. जमशेदपुर से आने वाले भारी वाहनों का भी परिचालन रिंग रोड से होगा. जाम ना लगे इसके लिए 400 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे. दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर शहर के कई रूटों में बदलाव किये गये हैं.