रांची : रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति का चुनाव बिहार क्लब के सभागार में रविवार को संपन्न हुआ. इस संबंध में कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप रॉय बाबू और महामंत्री रविंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि रांची महानगर पूजा समिति के सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें. इसके बाद महानगर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सहाय के द्वारा कमेटी को भंग किया गया . फिर वर्ष 2024- 25 के लिए नई कमिटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराया गया.
इसमें आजीवन मुख्य संयोजक डॉ. अजीत कुमार सहाय, अध्यक्ष चंचल चटर्जी, सह संयोजक कामाख्या सिंह, हेमेंद्र सिंह,जैनेन्द्र प्रसाद,रामा ठाकुर,रवि रस्तोगी, राजेश कुमार लाल, राजीव रंजन प्रसाद, संजय मिनोचा,संजय सहाय, प्रो.अरूण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप रॉय बाबू ,वरीय उपाध्यक्ष राजन वर्मा ,उपाध्यक्ष राणा रणधीर,अमर नाथ साहु, राणा रणधीर,जितेंद्र वर्मा, अशोक यादव, कमलेश यादव,प्रो.उमेश सिंह, बच्चु चौधरी,राजु राम, संतोष अग्रवाल, गौतम घोष, पार्थो घोष एवं महामंत्री रविंद्र वर्मा ,सह मंत्री कुलदीप राज महेंद्रु, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा तथा
कार्यालय सचिव समीर सिंह को बनाया गया है.
आगामी पांच सितंबर को को पुनः कमिटी का विस्तारीकरण किया जाएगा. बैठक में शैलेश्वर दयाल सिंह,रमेश सिंह, सेतांक सेन, सुरज देव शर्मा, सुनील शर्मा, त्रिलोकी सिंह, अमित वर्मा, नवेंदु उपाध्याय, गांगुली, विश्वनाथ गांगुली, बिंदु सिंह, अमित घोष, चिन्मय दत्ता, कमलेश यादव, विनोद सिंह, उज्जवल तिवारी, राकेश सिंह बादल, अमित सोनी, ,अशोक यादव, लखपति साहू, जितेंद्र वर्मा, अमित कुमार, अजय गुप्ता, सनी लाल, जयप्रकाश यादव, मंतोष मुखर्जी सहित लगभग 90 पूजा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.