एनएसयूआइ ने ऑनलाइन मेंबरशिप ड्राइव चलाया

यूटिलिटी

रांची  : झारखंड एनएसयूआइ ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं डोरंडा कॉलेज में एनएसयूआइ की ऑनलाइन मेंबरशिप ड्राइव बताई और चलाई. प्रदेश प्रभारी कुणाल शहरावत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा और लोकतांत्रिक छात्र संगठन है एनएसयूआइ.

ये छात्र संगठन छात्र छात्राओं की आवाज़ बनता है और मजबूती के साथ वि.वि प्रशासन एवम सरकार के समक्ष बातों को रखता है. आप सभी लोग एनएसयूआई से जुड़े और अपने लिए और सभी छात्र छात्राओं के लिए आवाज़ उठाए. आप सभी का स्वागत एवम अभिनंदन है.

प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने कहा की आज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पूरे झारखंड में एनएसयूआइ की मेंबरशिप ड्राइव अभियान शुरू किया गया है जिसका नाम “जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा झारखंड” नाम दिया गया है. आज से रांची में शुरुवात की गई है और ये कैंपेन पूरे राज्यभर के महाविधालय एवम विश्विद्यालयों में चलाया जायेगा.

मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रांची अमन अहमद, अंकिता शेखर, गुलशन कुमार, इकबाल अख्तर, सरफराज अहमद, हरी, सैफ आदि लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *