रांची : डॉ सरोजनी लकड़ा, निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय द्वारा सभी 24 जिलों के जिला खेल पदाधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से ऑनलाईन बैठक की गयी. निदेशक द्वारा सभी जिला खेल पदाधिकारियों से जिले में गाँव एवं प्रखण्ड स्तर पर सिद्धो- कान्हू युवा खेल क्लब गठन की अद्यतन स्थिति एवं जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल पर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जानकारी ली.
निदेशक ने दिया निर्देश- एक सप्ताह में करें क्लब का गठन
सभी जिला खेल पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में सकारात्मक पहल किये जाने की सूचना दी गयी. अंत में निदेशक ने सभी जिलों के खेल पदाधिकारी को आदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर ग्राम एवं प्रखंड स्तर पर सिद्धू कानू क्लब का गठन करें और अपने जिले में जितने भी आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाड़ी हैं, उनका पंजीयन भी जोहार पोर्टल पर कराएं.
ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शुरू हुई योजना
गौरतलब है कि झारखण्ड खेल नीति, 2022 के आलोक में राज्य में ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को विकसित करने तथा ग्रामीण युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना प्रारंभ की गयी है.