रांची : बोकारो के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ परमानंद चंद्रवंशी को करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के मेडिकल सेल के अध्यक्ष बनाये गये हैं. आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश चौहान के नेतृत्व में सर्वसम्मति से इस पद के लिए नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- डॉ चंद्रवंशी अपने दायित्व के प्रति खरे उतरेंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ चंद्रवंशी अपने दायित्व के प्रति खरे उतरेंगे. इनकी नियुक्ति से आर्गेनाइजेशन और भी सशक्त होगा. साथ ही इनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहेगा. यह आशा जतायी कि डॉ चंद्रवंशी संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए अपनी ऊर्जा लगायेंगे. साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी है.
पद की अपनी गरिमा, बखूबी निर्वहन करेंगे : डॉ परमानंद
डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि वह अपने दायित्व के प्रति सचेत रहनेवाले हैं. पद की गरिमा होती है. पद लेने भर से काम नहीं होता, इसके साथ दायित्व भी मिलता है, जिसे बखूबी निर्वहन करेंगे.