रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के छात्रों ने गर्मजोशी और उत्साह के साथ अपने जूनियर छात्रों का स्वागत किया. इस मौके पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एम टेक फाइनल ईयर के छात्रों संगीता, धर्मराज, नरेंद्र, नवोदिता, पूजा, कुणाल, बबन, मुस्कान अभिषेक तथा अन्य ने संगनोत्सव 2.0 फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया और कॉलेज में दाखिला लेने वाले अपने नीचे आए छात्रों को सम्मान और प्यार के साथ कॉलेज में स्वागत किया.
विशेष मिस्टर फ्रेशर और श्रद्धा बनी मिस फ्रेशर
कार्यक्रम में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम के साथ कॉलेज के डिपार्टमेंट के गुरुओं ने भी अपने गुरु मंत्र दिए. कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर विशेष और मिस फ्रेशर श्रद्धा सिंह बनी. सम्पूर्ण कार्यक्रम आईओटीएस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, इनफाइनेंस लर्निंग सलूशन, वरदान हॉस्पिटल रातु, नारायणी नेक्स्ट तथा वाहन बीमा केंद्र मखमंद्रो के द्वारा प्रायोजित किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम रातु ब्रांबे कैंपस में संपन्न हुआ.