श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के मुनि श्री डॉ ज्ञानेंद्र जी का आज राँची से विहार

धर्म

रांची : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनिश्री विमलेश कुमार जी तथा मुनिश्री पदम कुमार जी तथा मुनिश्री सुबोध कुमार जी ने आज सम्मेदशिखर जी की ओर पदयात्रा विहार शुरू किया.

विदाई समारोह में व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया

 मुनिश्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी ने दिगम्बर जैन भवन में आयोजित विदाई समारोह में दिगम्बर जैन भवन के अध्यक्ष धर्मचंद रारा, सचिव संजय पापड़ीवाल, पदम् छाबड़ा एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों का भवन में मुनिश्री के इतने दिनों के प्रवास हेतु व्यवस्था करवाने के लिए आभार व्यक्त किया.

तेरापंथ समाज ने मुनिश्री का रांची पधारने के लिए आभार व्यक्त किया

राँची श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के अध्यक्ष अमरचन्द बेंगाणी, सचिव विनोद बेगवानी, विमल दस्साणी ने मुनि श्री को आभार प्रकट किया. भुबनेश्वर से टाटा होते हुए श्री सम्मेद शिखरजी जाने का मुनिश्री का कार्यक्रम था, पर राँची समाज की भावना को मानते हुए मुनिश्री विशेष रूप से रांची पधारे. वे पूरे समाज को धर्म लाभ एवं एक नई जाग्रति ओर चेतना प्रदान की. इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया.

सम्पूर्ण राँची समाज मुनिवर के आभारी : नाहटा

श्री घेवर चन्द नाहटा ने कहा कि मुनिश्री यहाँ पधारे, हमे धर्म-अधर्म, ध्यान, पाप- पुण्य का ज्ञान देने का  प्रयास किया, इसके लिए सम्पूर्ण राँची समाज मुनिवर के आभारी है. कोई नोट, तो कोई वोट तो कोई सपोर्ट मांगने आते है पर जैन साधु- सन्त हमारे अवगुण, हमारी कमियां, हमारे अवगुण लेने आते है. हमे ज्ञान देने, धर्म की राह चलने तथा जीवन जीने का सलीका सीखाने आते है.

मुनि श्री ने कुरीतियों को हटाने का आह्वान किया

मुनि श्री ने अपने 10 दिनों के अल्प प्रवास के दौरान समस्त समाज को जगाने का तथा समाज को एकसाथ मिलकर चली आ रही कुरीतियों को हटाने का आह्वान किया. सकल समाज में ऊर्जा का संचार किया. साथ ही युवाओं को आपस मे मिलकर समाजिक कार्य हेतु आगे आने एवं समाज के भलाई के लिए कार्य करने को कहा.

“जय जय ज्योतिचरण के साथ मुनि श्री विहार शुरू हुआ

“जय जय ज्योतिचरण- जय जय महाश्रमण” के उदघोष के साथ मुनि श्री का आज श्री सम्मेदशिखर की ओर विहार शुरू हुआ. आज काफी संख्या में समाज के श्रावक श्राविकाओं ने मुनि श्री के साथ रास्ते की पदयात्रा में सेवा का लाभ लिया. मुनि श्री आज पदयात्रा करके अनगड़ा पहुंचे, तथा 9 जनवरी के आसपास झालिदा पहुंचेंगे ओर वहां 2-3 दिन का प्रवास रहेगा, फिर वहां से मुनिवर बोकारो होते हुए श्री सम्मेदशिखरजी को ओर विहार करेंगे.

आज मुख्य रूप से दिलीप बोहरा, विशाल दुग्गड़, प्रदीप चोरड़िया, कमल पींचा, कमलेश संचेती, आकाश बेंगाणी, धीरज बोथरा, विवेक दस्साणी, विनय बेगवानी, विनीत नाहटा, अनु बोथरा, रूबी बांठिया, रश्मि सिंघी, दिशा बेंगाणी आदि उपस्थित थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश जैन ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *