marwari

21 जनवरी को रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह

राँची
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे जिले में दीपोत्सव मनाने की अपील सदस्यों के बीच हुआ दीपों का वितरण

रांची : रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की एक बैठक महाराजा अग्रसेन भवन के कार्यालय में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 22 जनवरी को अग्रेसन भवन में आयोजित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई,इस समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2024- 26 के लिए अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करेंगे. जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह के सफल आयोजन के लिए स्वागताध्यक्ष कमल कुमार केडिया को एवं स्वागतमंत्री पवन शर्मा को बनाया गया‌ है. समारोह को सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु कई कमेटियों का गठन कर सदस्यों को विभिन्न जिम्मेवारियां दी गई है. सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा. समारोह मे सांसद, विधायक सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावे नगर के प्रतिष्ठित गण्यमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिला अधिवेशन मे 101 नये सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है तथा समारोह मे जिला मारवाड़ी सम्मेलन जनसेवा कार्य का प्रारंभ एक सामाजिक संस्था को जरूरतमंद बच्चों की देखभाल हेतु एक माह का राशन देकर करेगी.

बैठक में पदाधिकारियों ने 22 जनवरी को अयोध्या में पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर

बैठक में पदाधिकारियों ने 22 जनवरी को अयोध्या में पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों मे पूजन- पाठ, भजन- कीर्तन, श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण एवं शाम को अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव उत्साह के साथ मनाने की अपील की गई, तथा रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन 21 जनवरी के अधिवेशन मे दीपों का भी वितरण करेगा. बैठक में  सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सदस्यों के बीच दीपों का वितरण कर दीपोत्सव की शुभारंभ की,

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक मे-ओम प्रकाश अग्रवाल, कमल कुमार केडिया, ललित कुमार पोद्दार, पवन शर्मा, अशोक नारसरिया,प्रमोद अग्रवाल, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया,अनिल अग्रवाल, संजय सर्राफ,अजय डीडवानिया,मनीष लोधा, नारायण विजयवर्गीय, सुनील पोद्दार, अमित चौधरी, विकास अग्रवाल, निर्भय शंकर हारित,आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *