धनबाद : शहर के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के जाने-माने आरएसएस कार्यकर्ता एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्य और दूमा गांव के रहने वाले शंकर प्रसाद की बदमाशों ने मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. वे रात को शहरपुरा जा रहे थे. इस बीच दुमा कब्रिस्तान के पास उन्हें गोली मार दी गई.
शंकर प्रसाद पिछले तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे
शंकर प्रसाद पिछले तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे. वे धनबाद जिला वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला कार्य प्रमुख थे. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीण हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है.
परिवार का आरोप- शूटरों को बुला कर की गई हत्या
शंकर की हत्या पर उनके भतीजे ने बताया कि पुलिस के सहयोग करने के कारण कुछ लोगों के लिए वह किरकिरी बन चुके थे. वह समाजसेवी थे. उनका लोगों के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा. सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. पुलिस को वह लगातार कई तरह की सूचनाएं भी दिया करते थे. शूटरों को बुलवाकर उनकी हत्या कराई गई है. उन्होंने पुलिस से दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.