सिंदरी : रविवार को दी आर्ट ऑफ लिविंग (The Art of Living) परिवार ने सिंदरी सफल इंडिया परिसर मनोहर टांड के जरूरतमंद व्यक्तियो के बीच कंबल वितरण सेवा किया. प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी दी आर्ट ऑफ़ लिविंग (The Art of Living) परिवार धनबाद के विभिन्न स्थानों पे रात्रि सेवा के साथ दिन में भी जारी है.
इससे पहले भी किया गया था कंबल वितरण
इससे पहले कंबल वितरण कार्य कोरंगा बस्ती धैया, पॉलिटेक्निक रोड, महिला आश्रय गोल्फ ग्राउंड समीप, गांधीग्राम कुष्ठ रोगी, बरमसिया, हिंदू मिशन इत्यादि स्थान में भी किया जा चुका है. वितरण कार्य में संस्था के सदस्य संदीप कौशल, पिंटू सिंह के साथ प्रशिक्षक मयंक सिंह ने किया.
व्यवस्था को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
पूरे व्यवस्था को सफल बनाने में श्री बिनोद तुलसयान, डॉ रूमा प्रसाद, उषा प्रसाद, लता चावड़ा, सुतापा मंडल, डाक्टर सुनील गुप्ता, रूपा अग्रवाल, सीए अमित राज गुप्ता, अपर्णा मिश्रा, आशा गांधी, जय कुमार, चंदा सिन्हा, हर्ष अग्रवाल, झूमू सिंह, अरुमिका घोष, डार्लिन रिड्क्विस्ट, मोनालिसा, रोहित जॉन, अमित मनमोहन चावड़ा, कमला सेठिया, सुमन झा, विशाल दाधीच, निर्मला गुप्ता, जैनी सिन्हा, डाक्टर सतीश कुमार, रिद्धि सिद्धि, अनूप कुमार, विजया रॉय इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
सिन्दरी में सफल इंडिया सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था परिसर में सचिव प्रदीप महतो के सदस्यों ने सहयोग किया.