देवघर बस हादसा: मृतकों के परिजनों को ₹1 लाख और घायलों को ₹20 हजार की सहायता राशि – स्वास्थ्य मंत्री
देवघर, 29 जुलाई । झारखंड के देवघर जिले में मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार को हुए भीषण बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को ₹1 लाख तथा घायलों को ₹20,000 की सहायता राशि दी जाएगी। यह घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को की।
स्वास्थ्य मंत्री ने देवघर सदर अस्पताल और एम्स में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। उनके साथ देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज और विशेष देखभाल के निर्देश दिए।
डॉ. अंसारी ने बताया कि दुर्घटना में बस चालक सहित छह श्रद्धालुओं की मौत हुई है और 24 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें आठ की हालत गंभीर है और उनका इलाज एम्स देवघर में चल रहा है।
सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹1 लाख की सहायता आपदा प्रबंधन कोष से और घायलों को ₹20,000 की राशि बाबा मंदिर कल्याण कोष से प्रदान की जाएगी। सभी घायलों का इलाज, दवाएं और आवश्यक जांच नि:शुल्क की जा रही हैं। इलाज के बाद घायलों को उनके घर भेजने तथा मृतकों के शवों को उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, एम्स निदेशक डॉ. सौरभ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे।
