रांची : रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को समाहरणालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने वरीय अधिकारियों के साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को कहा. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कहा कि चुनाव आयोग की ओर से दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन विशेष रूप से हो यह सुनिश्चित करें.
उपायुक्त ने अधिकारियों को मतदान केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, सभी बीडीओ को बूथ अनुसार सुविधा मुहैया कराने सहित अन्य कई दिशा-निर्देश दिये.
बैठक में उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधी-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अपर जिला दंडाधिकारी (नक्सल) सुदर्शन मुर्मू, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा उपस्थित थे.