रांची : विशिष्ट स्थानीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को क्षतिपूर्ति के लिए रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा (सड़क दुर्घटना,सर्प दंश) के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा देने के लिए स्वीकृति दी है. विशिष्ट स्थानीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को हुई क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देने के लिए प्राप्त आवंटन से 12 लाख रुपये की निकासी की स्वीकृति उपायुक्त की ओर से दी गयी है, जो बेड़ो अंचल के 2 और बुंडू, बुढ़मू, इटकी और तमाड़ अंचल के 1-1 प्रभावितों को दिया जाएगा.
राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा (सड़क दुर्घटना-सर्प दंश) से मृतकों के प्रभावितों में देवनंद मुंडा (बुढ़मू अंचल) को 4 लाख, बुधन मुंडा (बुंडू अंचल) को चार लाख,बिरसा उराँव (बेड़ो अंचल) को एक लाख, कृपाल सिंह (बेड़ो अंचल) को एक लाख रुपये, अब्दुल हामिद (तमाड़ अंचल) को एक लाख,चामू टोप्पो (इटकी अंचल) को एक लाख का मुआवजा दिया गया है. उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहर्त्ता को राशि निकासी कर संबंधित अंचल अधिकारियों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित अंचल अधिकारी को स्वीकृत प्रस्तावित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.