रांची : राज्य में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं है. साइबर अपराध को रोकने के लिए अब झारखंड पुलिस को बड़ा हथियार मिला है. झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह ने प्रतिबिंब एप की लॉन्चिंग की. इसके जरिए वे साइबर अपराधों की गतिविधियों पर नजर रख पाएंगे.
एप में साइबर अपराधियों के नंबर डालने पर अपराधियों का लोकेशन पता चलेगा
इस एप में साइबर अपराधियों के नंबर डालने पर अपराधियों का लोकेशन पता चलेगा. राज्य में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर राजधानी रांची में वर्कशॉप चल रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकारी के साथ ईडी, सीबीआई, डीओटी, डीआईबी और आरबीआई के अधिकारी भी शामिल थे. कार्यक्रम में साइबर के जामताड़ा जोन 02 और राज्य के सभी साइबर अधिकारी मौजूद थे.