रांची : झारखंड के राणा प्रताप ने हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया में 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में रजत पदक जीत कर गौरवान्वित किया और यह झारखंड मैं तैराकी के क्षेत्र में खेलो इंडिया में पहली बार पदक जीते हैं.
इन्होंने दी बधाई
झारखंड तैराकी संघ के आजीवन चेयरमैन श्री राम बालक सिंह, अध्यक्ष श्रीमती बरखा सिन्हा, श्रवण जलान, उपाध्यक्ष, महासचिव उपेंद्र कुमार तिवारी, विपिन कुमार सिंह, शैलेश कुमार सहाय, राकेश द्विवेदी, फिलिप्स मैथ्यू, अर्चित आनंद एवं शैलेंद्र कुमार तिवारी ने हार्दिक बधाई दी है और इसी तरह झारखंड के लिए तैराकी के क्षेत्र में पदक जीतने की शुभकामनाएं राणा प्रताप को दिये हैं.