रांची : पिपरवार में अशोका परियोजना की आरएफआईडी आधारित स्वचालित डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट (डीडीयू) का उद्घाटन आज सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार ने किया. अशोका डीडीयू स्वचालन लागू करने वाली पहली परियोजना है. उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक (सीसीएमसी), महाप्रबंधक (उत्खनन) और पिपरवार के क्षेत्रीय महाप्रबंधक भी मौजूद थे.
अपने संबोधन के दौरान, सीवीओ श्री कुमार ने प्रौद्योगिकी और पारदर्शिता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि 63 डीडीयू में से 59 पहले ही डिजिटल हो चुके हैं, और उनका स्वचालन जल्द ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने 93% कोयला ग्रेड हासिल करने के लिए सीसीएल प्रबंधन को बधाई भी दी.
पिपरवार क्षेत्र के अपने दौरे में, श्री पंकज कुमार ने अशोका ओपन कास्ट (ओसी) परियोजना, कायाकल्प वाटिका का दौरा किया और एक वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने नव विकसित सौर संयंत्र का भी दौरा किया.
अपने दौरे के समापन पर उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के अधिकारियों को संबोधित किया तथा पारदर्शी एवं प्रौद्योगिकी-संचालित संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया.