रांची : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड चुनाव ड्यूटी में गये जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों को पांच दिनों की छुट्टी मिलेगी. जैप एडीजी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है.
पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव-2023 में ड्यूटी करने गये जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के पुलिस कर्मियों को पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत किया जाता है. संबंधित समादेष्टा इन पुलिसकर्मियों को रोस्टर के अनुसार बारी-बारी से अवकाश में प्रस्थान कराना सुनिश्चित करेंगे.
उल्लेखनीय है कि इन तीनों राज्यों में चुनाव कराने के लिए जैप, आईआरबी और एसआईआरबी की दस बटालियन गयी थी.