CM योगी बोले- भाजपा मतलब, विकास, सुरक्षा : बगल में UP है, वहां जो बहन-बेटियों को हाथ लगाता है उसका राम नाम सत्य हो जाता है

यूटिलिटी

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में रैली करते हुए एक बार फिर ‘एक रहेंगे, नेक रहेंगे’ के नारे को दोहराया. उन्होंने यह बात 5 नवंबर की रैली में भी कही थी. गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में उन्होंने कहा- एक परिवार दिल्ली बैठता है तो एक परिवार पटना बैठता है. इन्होंने राज्य में लूट मचा रखा है.

उन्होंने कहा- हेमंत सरकार ने मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है. बगल में उत्तर प्रदेश है, जाकर वहां देख लीजिए. अगर कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है तो राम नाम सत्य का हो जाता है.

CM योगी ने कहा- जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं. इसलिए सबको एक रहना है. कांग्रेस-झामुमो के झांसे में नहीं आना है. भाजपा आएगी तब ही बेटी सुरक्षित रहेगी. योगी इसके बाद तीन और सभाएं करेंगे. 6 दिनों में यह उनकी दूसरा राज्य दौरा है.

1. ना बेटी सुरक्षित है और ना रोटी

पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा में CM योगी बोले- जिस तरह से बीते 5 सालों में झारखंड में झामुमो-कांग्रेस ने शासन किया है, उससे तबाह हो गया. अब हाईकोर्ट को पूछना पड़ रहा है कि क्यों जनजाति आबादी घट रही है. यहां ना बेटी सुरक्षित है और ना रोटी बची है.

2. सरकार आई तो हुसैनाबाद का नाम आम नगर होगा

उन्होंने कहा- हुसैनाबाद का नाम आम नगर होना चाहिए. हमारी सरकार आई तो हम नाम बदल देंगे. लव-जिहाद के नाम पर जो खेल बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमान कर रहे हैं. उनके पीछे झामुमो-कांग्रेस और राजद है. हमारी अस्मिता को समाप्त करने के लिए ये लोग पहचान का संकट पैदा कर रहे हैं. जनजातीय बेटियों के साथ जो धोखा हो रहा है उसका जवाब भाजपा है.

3. हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है

हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार में आई है. भाजपा का मतलब, विकास, सुशासन, सुरक्षा और विरासत का सम्मान. इस बेहतरीन समन्वय के साथ अगर कोई राजनीतिक दल राजनीति कर सकती है तो वो मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर सकती है. एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी कार्यक्रम चल रहे हैं. दूसरी तरफ हेमंत सरकार अराजकता कर भ्रष्टाचार में डूबी है. नौजवान पलायन के लिए मजबूर है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.

हवा में उड़ जाएगाः लालू यादव

राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि ये हवा में उड़ जाएगा. ये लोग गलत बात बोलते हैं. उन्होंने कहा- यहां महागठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा. प्रधानमंत्री मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी जी आए और गए. इससे कुछ नहीं होगा.

लालू इस वक्त झारखंड दौरे पर हैं. यहां कोडरमा में चुनाव प्रचार के बीच उन्होंने मीडिया से बात की और राजद उम्मीदवारों के जीत का दावा किया.

बता दें, तीसरी सभा पांकी विधानसभा में होगी. यहां से डॉ. शशिभूषण मेहता उम्मीदवार हैं. उनकी आखिरी सभा डाल्टेनगंज विधानसभा में होगी. यहां से आलोक कुमार चौरसिया मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता केएन त्रिपाठी उनके सामने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *