CM-Nitish

सासाराम और नालंदा मामले पर बोले सीएम- सरकार अलर्ट मोड में

बिहार

पटना :  बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के बाद हुई हिंसा की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि सरकार अलर्ट मोड में है. अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ‘ये लॉ एंड ऑर्डर का नहीं, बल्कि आपस का मामला है’, गड़बड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’.

सीएम ने कहा- हिंसात्मक वारदात के पीछे साजिश

सीएम ने दोनों जिलों की हिंसात्मक वारदात के पीछे साजिश होने की बात करते हुए कहा कि पुलिस को पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि इसके पीछे कौन लोग हैं जो यह सब करा रहे हैं. सासाराम की घटना के बाद शुक्रवार शाम छह बजे बिहारशरीफ में हिंसा की घटना का पता चला. तुरंत पुलिस ने आला अधिकारियों के साथ वहां स्थिति को नियंत्रित किया.

वारदात कराने वाले पर पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी

सीएम ने कहा हिंसात्मक वारदात कराने वाले लोगों का पता लगाकर पुलिस उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई करेगी. ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा, जो इन घटनाओं में शामिल रहा हो. दोनों जिलों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद बड़े धारा 144 लागू है. साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया है.

शोभायात्रा में शामिल कुछ लोग कब्रिस्तान के ऊपर से चढ़ कर जा रहे थे

उल्लेखनीय है कि नालंदा के बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में शोभायात्रा में शामिल कुछ लोग कब्रिस्तान के ऊपर से चढ़ कर जाने लगे. इस दौरान एक पक्ष की ओर से गाली-गलौच होने लगी. फिर पथराव और आगजनी शुरू हो गई. इसके बाद नालंदा और सासाराम में इंटरनेट बंद कर दिया गया.

सासाराम में भी दो पक्ष आमने- सामने

सासाराम में भी शुक्रवार को शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इसके बाद सासाराम में धारा 144 लगा दी गयी है. इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पुलिस ने नालंदा में 27 और सासाराम में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *