रांची : सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में ईडी ने समन भेजकर बुधवार को तलब किया है लेकिन वे ईडी दफ्तर जाने के बजाए पलामू में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ईडी ने हेमंत सोरेन को आरसी 25/23 केस ईसीआईआर में समन किया है.
इससे पूर्व ईडी के नोटिस के खिलाफ सीएम हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रद्द करने का आग्रह कर चुके हैं. हालांकि, अब तक इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सका है.
रांची जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी अब तक पांच बार समन भेज चुका है. पहला समन 8 अगस्त को भेजा गया था, जिसमें 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया था. 14 अगस्त को सीएम ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे तो 19 अगस्त को दूसरा समन जारी कर 24 अगस्त को हाजिर होने के लिए कहा गया लेकिन उससे पहले ही सीएम ने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी.
इसके बाद सीएम को तीसरा समन एक सितंबर को भेजकर नौ सितंबर को तलब किया गया लेकिन दिल्ली में जी-20 समिट से संबंधित राष्ट्रपति के विशेष डिनर में भाग लेने का हवाला देकर सीएम उपस्थित नहीं हुए. ईडी की ओर से चौथा समन 17 सितंबर को भेजकर 23 सितंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया था. इसके बाद पांचवां समन भेजकर चार अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.