अररिया सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत आज जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत जरुरतमंदों के बीच प्रशासन की ओर से लगातार कम्बल का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को अररिया सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर द्वारा हरियाबारा, टोल प्लाजा के निकट जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर अररिया सीओ भी उपस्थित थे.
जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण का निर्देश
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को संयुक्त रूप से अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंदों लाभुकों के बीच वितरण हेतु कुल 80 अदद कंबल उपलब्ध कराया गया है और जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण का निर्देश दिया गया है.