Chaimbar

विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में चैंबर करेगा सहयोग

राँची

रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ एस.चटर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान विवि के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर वृहद् चर्चा हुई. वार्ता के क्रम में चैंबर द्वारा विवि में अध्ययनरत एमबीए-बीबीए विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु एक टाईअप भी किया गया.

व्यवसायियों व उद्यमियों से अपील

चैंबर उपाध्यक्ष अमित शर्मा और सह सचिव शैलेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से व्यवसायियों व उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक स्टेकहोल्डर्स अपने प्रतिष्ठान- इकाई की जरूरतों के अनुसार विवि के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कर सकते हैं.

मेधावी विद्यार्थी उपलब्ध कराने में चैंबर सकारात्मक

विवि प्रबंधन से समन्वय बनाकर, व्यापारियों के लिए मेधावी विद्यार्थी उपलब्ध कराये जाने में झारखण्ड चैंबर सकारात्मक भूमिका निभायेगा. अधिक जानकारी के लिए एजुकेशन उप समिति के चेयरमैन विकास सिन्हा से संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *