रांची : सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में 76.09 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. यह अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है. गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 11 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इस रिकॉर्ड उपलब्धि में आम्रपाली परियोजना में 18 एमटी मगध परियोजना में 15 .6 एमटी सहित सभी क्षेत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
2023 – 24 में 84 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य : सीएमडी
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में 84 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने से कुछ माइंस में परेशानी आ रही है. रजरप्पा पूर्णाडीह समेत कुछ माइंस में अब तक स्टेज वन क्लीयरेंस ही मिला है.
सीएमडी ने कोयला मंत्री व राज्य सरकार का जताया आभार
सीएमडी ने उत्पादन लक्ष्य पाने के लिए कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी, कोयला सचिव कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के साथ- साथ राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी बनायी जाएगी.
रांची विवि में 5000 सीटों की क्षमता वाली लाइब्रेरी बनेगी
65,0000000 रूपये की लागत से 5000 सीटों की क्षमता वाली सेंट्रल लाइब्रेरी होगी. मौके पर तकनीकी निदेशक रामबाबू प्रसाद योजना निदेशक बी साईं राम कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्र, वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार उपस्थित थे.