Ranchi Amit Shah

Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री छह से झारखंड के दौरे पर, सात को जाएंगे चाईबासा

राँची

Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) छह जनवरी को झारखंड के दौरे पर आएंगे. वे बीएसएफ के विशेष विमान से शाम छह बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचेंगे और सीधे होटल रेडिशन के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है.

चाईबासा में दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे

अमित शाह सात जनवरी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब चाईबासा के लिए रवाना होंगे. चाईबासा पहुंचने के बाद पौने 11 बजे से करीब 12.30 बजे तक टाटा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सबसे खास है कि अमित शाह कोर कमेटी की मीटिंग करने वाले हैं. उनके इस दौरे को बीजेपी का मिशन 2024 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.

कोर कमेटी की मीटिंग भी करेंगे

कोर कमेटी की मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोनों कार्यक्रम के बाद टाटा कॉलेज ग्राउंड में ही उनके लंच की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद सीधे वे रांची एयरपोर्ट लौटेंगे और यहां से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके आगमन को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी खुद लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत सात को आएंगे रांची

Ranchi : राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Dr. Laxmikant Vajpayee) सात जनवरी से झारखंड के चार जिलों में सांगठनिक प्रवास पर रहेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने दी.

सांगठनिक प्रवास के क्रम में बैठक करेंगे

साहू ने बताया कि डॉ वाजपेयी अपने सांगठनिक प्रवास के क्रम में वे अलग-अलग जिलों के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, जिलों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, नगर निकायों के महापौर, उप महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री के साथ बैठक करेंगे.

जिलों का भी दौरा करेंगे, कार्यक्रम तय 

डॉ वाजपेयी मंडल कार्यसमिति, मंडल के सभी सात मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक के साथ मंडल में निवास करने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि डॉ वाजपेयी का प्रवास सात जनवरी को लातेहार, आठ जनवरी को पलामू, नौ जनवरी को गढ़वा और 10 जनवरी को चतरा में निर्धारित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *