अयोध्या से आया राम मंदिर का अक्षत घर-घर वितरण करने का अभियान हुआ शुरू

राँची

रांची : श्री रामजन्मभूमि में भव्य, दिव्य एवं अलौकिक नूतन मंदिर में नूतन भगवान श्रीरामललाजी का प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने वाली है. इसे लेकर अयोध्या से आया पूजित अक्षत को सोमवार को चुटिया, रांची स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में कार्यकर्ताओं ने पूजन-अर्चन कर परिवारों को निमंत्रण देने का 15 दिवसीय अभियान प्रारंभ किया. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने बताया कि निमंत्रण देने के कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड के लोकप्रिय कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक को पूजित अक्षत एवं रामजी का चित्र देकर प्रारंभ किया गया है. उन्होंने कहा प्रांत में लगभग 5000 टोलियां लगभग 31 लाख परिवारों तक घर-घर पहुंचाने का अभियान प्रारंभ हुआ.

अयोध्या से आया पूजित अक्षत के द्वारा निमंत्रण प्राप्त करते हुए पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए निमंत्रण को स्वीकार किया. उन्होंने निमंत्रण प्राप्त करते हुए भाव विभोर हो गए तथा कहा मेरा परम सौभाग्य है कि हमें अयोध्या नगरी से आया पूजित अक्षत आप लोगों के माध्यम से प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि श्रीरामजी का जन्म त्रेतायुग में हुआ था. लेकिन बाद में भारत की भूमि में कई त्रासदियां आई, जिससे राम जन्मभूमि एवं सनातन धर्म को गौण कर दिया गया था. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा. लेकिन आज अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है, जिसमें भगवान श्रीरामलला जी का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है.

उन्होंने कहा कि यह मंदिर भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराएगा. अभियान में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्राण संगठन मंत्री देवी सिंह, महंत गोकुलदास महाराज, रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, श्री राम नगर अभियान प्रमुख रतन केसरी, बबीता देवी, रेखा महतो, अविचल सिंह, अमित केसरी, विक्रम साहू, रवि महतो, पुष्पा महाली, अंगद नायक, रमेश महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *