250 करोड़ के GST घोटाले में व्यापारी गिरफ्तार, 50 लाख नकद बरामद
Jamshedpur : जमशेदपुर में जीएसटी विभाग ने बड़ा घोटाला पकड़ा है। 250 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले में व्यापारी प्रदीप कलबलिया को बोकारो के चास से गिरफ्तार किया गया।
छापे में मिले सबूत
मिली जानकारी के अनुसार जांच में पुलिस और विभाग ने 50 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की। कई दस्तावेज, कंप्यूटर, मोबाइल, पेनड्राइव, लैपटॉप और फर्जी चालान बुक जब्त हुए। शामिल बैंक खातों को फ्रीज कर दिया।
गिरफ्तार प्रदीप का मेडिकल एमजीएम अस्पताल में हुआ। अब उसे जेल भेजा जाएगा। विभाग की जांच जारी है। यह कार्रवाई टैक्स चोरी पर सख्ती दिखाती है।
