नाइजीरिया में ठसाठस भरी नौका पलटी,  150 लोगों की मौत

विदेश

नाइजीरिया में नौका दुर्घटना में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गयी. भार क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जा रही यह नाव बुधवार सुबह नदी में पलट गयी. गोताखोर बाकी लोगों को तलाश रहे हैं. यह नाव ठसाठस भरी थी.

यह हादसा उत्तरी नाइजीरिया में हुआ

पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयायी के मुताबिक यह हादसा उत्तरी नाइजीरिया में हुआ है. नदी में नौका हादसे का शिकार हुए यह लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. उन्होंने कहा, हताहत लोगों की संख्या बढ़ सकती है. इस नाव में करीब 180 लोग सवार थे.

20 लोगों को जीवित बचाया गया

राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के स्थानीय प्रबंधक यूसुफ बिरमा ने संवाददाताओं को बताया कि नाव मध्य नाइजर राज्य और उत्तर-पश्चिम केब्बी राज्य में वारा के बीच नदी में पलटी. अब तक 20 लोगों को जीवित बचाया गया है.

शादी में गए थे लोग, पेड़ से टकराकर पलटी नाव

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय निवासी ने बताया कि कुछ लोग एगबोटी गांव में शादी में गए थे. इस दौरान भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. ऐसे में शादी में गए कुछ मेहमानों ने गांव से निकलने के लिए बोट से नदी पार करने का सहारा लिया.

बोट पानी में छिपे पेड़ के तने से टकरा गयी

उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ के किनारे की ओर आने के दौरान उनकी बोट पानी में छिपे पेड़ के तने से टकरा गयी और टूट गयी. इसके बाद वो दो हिस्सों में होकर पानी में डूब गयी.

मई में बोट पलटने से 15 लोगों की मौत हुई थी

इससे पहले मई में नाइजीरिया के सोकोतो में एक नाव पलटने से 15 लोगों की मौत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइजीरिया के ऐसे इलाकों में बोट एक्सीडेंट काफी आम हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां अमूमन लोग आने जाने के लिए खुद की बनी नावों का इस्तेमाल करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *